हमारे देश में जैसे-जैसे मॉर्डनाइजेशन बढ़ रही हैं वैसे वैसे मार्केटिंग के तौर तरीकों में भी बदलाव आया है, अभी के समय में डिजिटल मार्केटिंग की मांग बहुत देखने को मिल रही है क्योंकि इसके जरिए उद्यमी अपने प्रोडक्ट को आसानी से ग्राहक तक पहुंचा पा रहा है. व्यापारी आसानी से अपने ग्राहक को अपने प्रोडक्ट गूगल, फेसबुक , यूट्यूब जैसी प्लटेफोर्म के माध्यम से दिखा सकता है।
अभी के टाइम में अधिकतर लोगों का माइंडसेट बदल गया है, उनके पास किसी से बात करने के लिए या कुछ ऑफलाइन पढ़ने देखने के लिए समय नहीं है, लेकिन वही व्यक्ति सोशल मीडिया इंटरनेट पर मिनिमम 3 घण्टे समय गुजरता है, यही कारण हैं कि जितनी भी बड़ी-बड़ी कंपनियां है अपने Product का ओनलाइन प्रमोशन करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करती है और इसे उन्हे काफी प्रॉफिट भी होता हैं उनकी सेलिंग बढ़ जाती है, इन्ही सब चीजो के कारण डिजिटल मार्केटिंग बहुत जरूरी है, इसके अलावा और भी बहुत से कारण है जैसे कि :
डिजिटल मार्केटिंग के जरिए हम अपने प्रोडक्ट्स का प्रमोशन कई तरीको से कर सकते है -
Google, Facebook, instagram और YouTube के माध्यम से व्यापारी अपने उत्पाद (product) ग्राहकों को दिखा सकता है।