Social Media Marketing एक प्रकार की Marketing Strategy होती है। जो की Internet Marketing का ही एक हिस्सा है। जहाँ पर किसी भी Brand या Product को Promote करने के लिए अलग अलग तरह के Content Share करते है, जिनमे Video, Infographic, Audio, Blog Post आदि शामिल होते है। जिनके द्वारा Company के Marketing Goal को Achieve किया जाता है। यह Lead Generation के लिए एक शानदार तरीका है।
इसके द्वारा आप ज्यादा से ज्यादा Audience को अपने Brand के साथ Engage कर सकते है। Social Media Website पर अपने Brand की Promotion करने के लिए Marketers कई प्रकार की अलग अलग Strategy का उपयोग करते है। अगर आप अभी अपने Baran को सोशल मीडिया के जरिये प्रोमोट करना चाहते है, तो आपको अपने Content में हमेशा User के लिए बनाना चाहिए।
अगर आप अपने कंटेंट में सिर्फ अपने ब्रांड से सम्बंधित चीजे डालते है, तो ऐसे कंटेंट से लोग बहुत कम Engage होते है। आपको हमेशा Attractive और Unique Content बनाना है। जिससे की आपके Campaign के द्वारा ज्यादा से ज्यादा Audience आपके साथ जुड़ सके। Social Media Marketing के द्वारा आप अपने Product की Sale और Brand Valule दोनों को Increase कर सकते है। उम्मीद है, की आपको यह समझ में आ गया होगा, की सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है।